अमेरिका: स्कूली हमले में मासूम बच्चों समेत कुल 8 लोगों की मौत, अंधाधुंध गोलियां बरसाने वाला गिरफ्तार
America Eight people dead in Texas High School Shooting
अमेरिका के टेक्सास राज्य में स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह एक स्कूल में गोलीबारी की घटना में आठ लोगों की मौत की खबर है। जिसमें मरने वाले ज्यादातर बच्चे हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सेंटा फे इलाके में स्थित सांटा फे हाई स्कूल में हुई इस गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हुई है जबकि कई घायल हुए हैं।

ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि हमलावर स्कूल का ही कोई छात्र हो सकता है। वहीं पुलिस ने एक अन्य संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया है और माना जा रहा है कि यह भी एक छात्र हो सकता है।
Sheriff: 8-10 fatalities in Texas high school shooting, most of them students; 2 people believed to be students detained. https://t.co/DUizI0DogE
— The Associated Press (@AP) May 18, 2018
बताया जा रहा है कि स्कूल में यह हमला सुबह करीब 7 बजकर 45 मिनट पर हुआ। हमले के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। बता दें कि अमेरिका में पिछले कई दिनों में गोलीबारी की कई घटनाएं हुई हैं। इस साल अलग-अलग जगहों पर हुई 22 घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है।