पुलिस को शुद्ध हिंदी में क्या कहते हैं…? आईएएस इंटरव्यू में पूंछा गया सवाल

देश में हर पढ़े-लिखे युवा का सपना होता है की वह सरकारी नौकरी पर हाई लेवल रैंक पर नौकरी करे। लेकिन सबका ये सपना साकार हो सके, ये मुमकिन नहीं है। क्यूंकि भारत जैसे देश में तो नौकरियों का अकाल ही पड़ा रहता है। आजकल देश के युवा छोटी-मोटी सरकारी नौकरी के लिए भी तड़प रहे हैं। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 2018 का शेडयूल जारी कर चुका है। ये एग्जाम 3 जून को हो चुका है। इसे पास करने वाले कैंडिडेट्स का पर्सनल इंटरव्यू होगा।

इंटरव्यू के सवाल से सर चकरा जाए
इंडियन सिविल सर्विसेज (IAS) एग्जाम भारत की सबसे कठिन एग्जाम में से एक है। हर साल लाखों कैंडिडेट्स इसमें शामिल होते हैं। इनमें से कुछ को ही एग्जाम में सक्सेस मिल पाती है। इसमें इंटरव्यू सिलेक्शन के पहले की आखिरी स्टेज होती है। इसमें कई बार इंटरव्यूवर कैंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और आईक्यू लेवल को चेक करने के लिए काफी ट्रिकी सवाल भी पूछ लेते हैं। जिसे सुन इंटरव्‍यू देने आए उम्मीदवार का दिमाग चकरा जाता है। आपको बता दें की UPSC परीक्षा में इंटरव्यू काफी अहम होता है। यही तय करता है की आप लिखित परीक्षा पास करने के बावजूद भी अफसर बनने के लायक हैं या नहीं।
2. इन सवालों की मदद से कर पाएंगे इंटरव्यू क्रैक

सवाल: दस रूपये में आप ऐसा क्या खरीदेंगे जिससे पूरा कमरा भर जाये ?
जवाब: अगरबत्ती, इससे कमरा तो क्या पूरा घर खुशबू से भर जाएगा

सवाल: ऐसा कौन सा काम है जो हर शख्स सिर्फ रात में ही करता है ?
जवाब: सोने का काम।

सवाल: अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे ?
जवाब- इस सवाल का जवाब जिस उम्मीदवार ने दिया है उसे चुन लिया गया था. उनका जवाब था कि “मेरी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं मिलेगा”.

3. Police को क्या कहते हैं हिंदी में
सवाल: भारत का कौनसा राज्य एशिया की अण्डे की टोकरी के नाम से जाना जाता है?
जवाब: आंध्रप्रदेश

सवाल: Police को हिंदी में क्या बोलते हैं?
जवाब: Police को हिंदी में राजकीय जनरक्षक बोलते हैं।

सवाल: आप नाश्ते में कभी भी क्या नहीं खा सकते हैं?
जवाब: रात का खाना।

ias interview question
ias interview question

4. क्या है वो जिसे खाने के लिए खरीद कर भी खाया नहीं जा सकता
सवाल: औरत का ऐसा कौन सा रूप है, जसी सब देख सकते हैं लेकिन उसका पति नहीं देख सकता ?
जवाब: विधवा का रूप
सवाल: ऐसी कौन सी चीज़ है, जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है, लेकिन खाया नहीं जाता है।
जवाब: प्लेट।

 You May Also Like 

Error: View cf868acl2n may not exist

Share and Enjoy !

0Shares
0

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *