Domain Name क्या है और कैसे काम करता है?

Doamain name kya hai और कैसे काम करता है?

Doamain name kya hai जब भी आप कोई website search किये होंगे तब आपका सामना जरुर Domain Name से हुआ होगा. आप के मन में ये बात जरुर आई होगी की आकिर कोई website और Domain Name का क्या रिश्ता है. तो में आप लोगों को ये बात दूँ की Domain Name की मदद से हम Internet में website को खोज सकते हैं. हम कह सकते हैं की ये एक friendly naming system जिससे हम किसी Web Pages और Web Servers का पता दे सकते हैं.

आसान भाषा में कहूँ तो हम मनुष्यों को आसान चीज़ें ही याद रहती है, उसी तरह सारे website का भी एक नाम होता है, तो अब आप सोच सकते हैं की Domain Name वह आसान नाम है जिसे की हम याद रख सकते है किसी IP Address के मुकाबले. ये एक human readable version है IP Address का.

Type Of Domain Name(doamain name kya hai)

देखा जाये तो Domain Name बहुत ही प्रकार के हैं, लेकिन आज में आप लोगों को उन सभी प्रकार से जो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं उन्ही के बारे में बताऊंगा. ताकि आप जब भी कोई Domain Name choose करें तो आपको बड़ी आसानी हो इसके चुनाव में.

1 TLD – Top Level Domains(doamain name kya hai)

Top Level Domains (TLD) को हम Internet Domain Extension के नाम से भी जाना जाता है. ये वो आखिरी वाला हिस्सा है जहाँ domain name खत्म होता है. Dot के बाद का हिस्सा. इसे सबसे पहले develop किया गया था. इस domain की मदद से आप अपने website को आसानी से Rank कर सकते हैं. ये बहुत ही ज्यादा SEO friendly है. और इसे Google Search Engine भी ज्यादा importance देता है.

Example TLD Extension के जिससे कोई भी खरीद सकता है

  • .com (commercial)
  • .org (organization)
  • .net (network)
  • gov (government)
  • .edu (education)
  • .name (name)
  • .biz (business)
  • .info (information)

उदहारण के लिए  Google.com, helplessminority.com, Facebook.com

2. CcTLD – Country Code Top Level Domains

इस प्रकार के Domain का इस्तमाल आम तोर पे किसी particular देश को नज़र में रखकर किया जाता है. ये किसी देश के Two Letter ISO CODE के आधार पे नामित होता है. उदहारण के तोर पे कुछ Important Domain Extension दिए है

  • .us: United States
  • .in: India
  • .ch: Switzerland
  • .cn: China
  • .ru: Russia
  • .br: Brazil

दोस्तों Domain खरीदते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखे

  1. हमेशा Short Domain Name का चुनाव करें जो याद रखने में आसान हो.
  2. ऐसा Domain name रखें जो की याद रखने, टाइप करने and बोलने मे easy हो.
  3. किसी दूसरे से मिलता जुलता Domain name न हो और तो और काफी Unique हो जिससे आप आसानी से brand कर सकें.
  4. इस name मे special character जैसे की hyphen and numbers को यथा संभव न रखें.
  5. हमेशा Top Level Domains लेने की कोशिश करे की जिससे की पूरी दुनिया में सभी लोग पहचानते है.
  6. आपका Domain name आपके business या business profile से संभंधित या मिलता जुलता होना चाहिए इससे आपको brand बनाने में आसानी होगी.

Doamain name kya hai? (What is Domain Name?)

Domain नाम आपकी Website का नाम है। Domain नाम वह पता है जहां Internet यूजर आपकी Website तक पहुंच सकते हैं। Internet पर Website खोजने और पहचानने के लिए Domain नाम का उपयोग किया जाता है। कंप्यूटर IP address का उपयोग करते हैं, जो संख्या की एक श्रृंखला है। Domain नाम अक्षरों और संख्याओं का कोई भी संयोजन हो सकता है, और इसका उपयोग विभिन्न Domain नाम एक्सटेंशन, जैसे .com, .net आदि में किया जाता है।

उपयोग करने से पहले Domain नाम पंजीकृत होना चाहिए। प्रत्येक Domain नाम यूनिक होता है। हर Website का Domain नाम अलग अलग होता हैं दो Website का Domain नाम एक जैसा नहीं होता हैं यदि कोई www.Computerhindinotes.com टाइप करता है, तो यह आपकी Website पर जाएगा किसी और Website पर नहीं।Doamain name kya hai

Domain नाम दुनिया भर में उपयोग किए जाते हैं, विशेष रूप से नेटवर्क और डेटा संचार की दुनिया में। निम्नलिखित बिंदु बताते हैं कि वे कैसे काम करते हैं और उनका उपयोग कैसे किया जाता है:

  • Domain नाम के दो भाग होते हैं जिन्हें एक डॉट द्वारा अलग किया जाता है, जैसे example.com।
  • Domain नाम सिंगल आईपी एड्रेस या आईपी एड्रेस के समूह की पहचान करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • एक होस्ट या संगठन वैकल्पिक नाम के रूप में Domain नाम का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि Domain नाम अल्फ़ान्यूमेरिक (सभी संख्याओं के विपरीत) हैं, जिससे उन्हें याद रखना आसान हो जाता है।
  • किसी Website की पहचान करने के लिए URL के हिस्से के रूप में Domain नाम का उपयोग किया जाता है।
  • डॉट का अनुसरण करने वाला हिस्सा Top level Domain (TLD) या समूह है, जिसका Domain नाम उदाहरण के लिए, .gov अमेरिकी सरकार के Domain के लिए TLD है।
What is Domain Name
Doamain name kya hai

 

आपको एक Domain नाम की आवश्यकता क्यों है (Why do you need a domain name)

Internet पर, आपका Domain नाम आपकी Website की विशिष्ट पहचान है। किसी भी व्यक्ति, व्यवसाय या संगठन को Internet उपस्थिति की योजना बनाकर Domain नाम में निवेश करना चाहिए। अपना स्वयं का Domain नाम, Website और ईमेल पते होने से आपको और आपके व्यवसाय को प्रोफेशनल रूप मिलता हैं। व्यवसाय के लिए Domain नाम पंजीकृत करने का एक और कारण कॉपीराइट और ट्रेडमार्क की रक्षा करना, साख बनाना, ब्रांड जागरूकता बढ़ाना और सर्च इंजन स्थिति बनाना है।

Domain नाम Website के उद्येश्य को पहचानता है। उदाहणार्थ, यहाँ .com Domain नाम बताता है कि यह एक व्यापारिक साइट है। इसी प्रकार लाभ न कमाने वाले संगठन .org तथा स्कूल तथा विश्वविद्यालय आदि .edu  Domain नामो का उपयोग करते है। नीचे दी गई सूची मे URL मे सामान्यतया प्रयोग किये जाने वाले Domain नाम और उनका पूरा नाम बताया गया है।

Abbreviation (Extensions)
Full Forms
.com Commercial Internet Sites
.net Internet Administrative Site
.org Organization Site
.edu Education Sites
.firm Business Site
.gov Government Site
.int International Institutions
.mil Military Site
.mobi Mobile Phone Site
.int International Organizations site
.io Indian Ocean (British Indian Ocean Territory)
.mil U.S. Military site
.gov Government site
.store A Retail Business site
.web Internet site
.in India
.au Australia
.ae Arab Emirates
.sa Saudi Arabia
.us United States
.uk United Kingdom
.kh Cambodia
.th Thailand
.cn China
.vn Vietnam
.jp Japan
.sg Singapore
.nz New Zealand
.my Malaysia

Domain नाम पंजीकरण (Domain Name Registration)

आप Domain नाम के रूप में किसी शब्द या वाक्यांश का उपयोग कर सकते हैं। यदि Domain किसी कंपनी के लिए है, तो आप अपनी कंपनी का नाम Domain में रख सकते हैं, इससे आपके ग्राहकों के लिए आपको Internet पर ढूंढना आसान हो जाता है।

यद्यपि एक लंबा Domain याद रखना कठिन है, इसमें अधिक कीवर्ड शामिल हो सकते हैं, जो महत्वपूर्ण है क्योंकि कुछ खोज इंजन किसी Domain नाम में कीवर्ड का उपयोग खोज एल्गोरिदम के हिस्से के रूप में करते हैं। लेकिन उन Domain नामों से सावधान रहें जो बहुत लंबे हैं|

Website तैयार करने के बाद Internet पर इसकी उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए साइट को अपने Domain नेम की आवश्यकता होती है। यूजर इस Domain के नाम का प्रयोग कर Internet पर आपके द्वारा उपलब्ध उत्पादों तथा सेवाओं को ढूंढने के लिए करते हैं। उदाहरण के तौर पर https://helpdeskminority.com पर आप हमारे द्वारं बनाये गए हिंदी नोट्स प्राप्त कर सकते हैं।

Domain के नाम का रजिस्ट्रेशन हम कई विभिन्न कंपनियों के द्वारा करवा सकते हैं। ऐसी कंपनियां जो Domain के नाम का रजिस्ट्रेशन करवाती हैं उन्हें ‘Domain रजिस्ट्रार’ कहा जाता है। Domain के नाम का रजिस्ट्रेशन मुख्य रूप से वही कंपनियां अपने माध्यम से करवाती हैं जिनके होस्ट सर्वर पर आप अपना Website अपलोड करते हैं। पर पिछले कुछ समय में इस व्यवस्था में बदलाव हुआ है, अब Domain रजिस्टर और वेब स्पेस खरीदने के लिए आप अलग अलग कंपनी को चुन सकते हैं|

कुछ लोकप्रिय Domain रजिस्ट्रार के नाम निम्नलिखित है।

  • Google
  • GoDaddy
  • NameCheap
  • ResellerClub
  • Netfirms

इनके आलावा भी लाखों ऐसी कंपनी है जिनसे आप अपना Domain रजिस्टर करवा सकते हैं |

जब हम किसी Domain रजिस्ट्रार की सहायता से अपना Domain रजिस्टर कराते हैं तो वह हमें एक निश्चित राशि के बदले में Domain कंट्रोल पैनल और उसका यूजर नेम, पासवर्ड उपलब्ध कराता है। इस यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से हम Domain कंट्रोल पैनल में login करके वेब स्पेस प्रोवाइडर द्वारा दिए गए Name Server को Domain के साथ लिंक कर सकते हैं। Website को चालू करने के लिए यह एक अति  महत्वपूर्ण कार्य होता है |

वेब-स्पेस पंजीकरण (Web-space Registration)

आजकल कई कंपनियां अपने वेब सर्वर पर यूजर की साइट के लिए स्थान उपलब्ध कराती हैं जो कंपनी सर्वर पर स्थान उपलब्ध करते हैं उन्हें ‘होस्ट सर्वर’ कहते हैं, ये कंपनी कई तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं जैसे कि सॉफ्टवेयर तकनीकी सहयोग इत्यादि। एक बार जब आप अपने Domain के लिए वेब स्पेस का रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं तो उसके पश्चात आप अपनी साइट की फाइलों को FTP या होस्टिंग कण्ट्रोल पैनल की सहायता से अपलोड कर सकते हैं, इसके बाद ही इन्टरनेट के माध्यम से यूजर आपकी साइट को एक्सेस कर सकते हैं|

कुछ कंपनी जो अपने सर्वर पर स्थान उपलब्ध कराती हैं वह निम्नलिखित हैं

  • GoDaddy
  • Bigrock
  • BlueHost
  • HostGatorcds
  • CyberDairy Solutions

जब हम किसी भी होस्टिंग प्रोवाइडर से अपनी Website के लिए स्पेस खरीदते हैं तो हमें एक होस्टिंग  कंट्रोल पैनल मिलता है जिसकी सहायता से हम अपनी साइड के कंटेंट को कंट्रोल कर सकते हैं।

कुछ लोकप्रिय कण्ट्रोल पैनल के नाम निम्नलिखित हैं|

  • cPanel
  • Plesk
  • Webmin
  • zPanel

You May Also Read

You May Also Like

Share and Enjoy !

Shares

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *