Fitkari ke danto me fayde – फिटकरी के दांतों में फायदे

Fitkari ke danto me fayde – फिटकरी के दांतों में फायदे

Fitkari ke danto me fayde :- घर में मौजूद कई चीजें ऐसी होती हैं जो दवा की तरह काम कर करती हैं. फिटकरी इन्‍हीं में से एक हैं जो औषधि की तरह काम करती है. आप इसे शरीर के कई सारे दर्द और समस्‍याओं को दूर करने के लिए इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

Fitkari ke danto me fayde
Fitkari ke danto me fayde

आइए जानें, इसके ऐसे ही सात फायदेमंद घरेलू उपाय…

1. दांतों में दर्द के से छुटकारा पाने के लिए फिटकरी के पाउडर दर्द वाली जगह पर लगाएं. ऐसा करने से आपको दांत के दर्द से राहत मिलेगी.

2. फिटकरी को नहाने के पानी में घोल कर प्रयोग करने से खुजली और शरीर से बदबू आना बंद हो जाता है.

3. फिटकरी को चोट या घाव लगने पर इस्‍तमाल करें. फिटकरी का पानी लगाने से घाव से खून बहना बंद हो जाएगा. आपके इसका चूर्ण बना कर भी प्रयोग कर सकते हैं.

4. अगर आप यूरीन संबंधी समस्या या इंफेक्शन से परेशान हैं तो फिटकरी के पानी से संबंधित स्थान की सफाई करना बेहतर होगा. इससे बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे और इंफेक्शन फैलने के बजाए वह ठीक हो जाएगा.

5. एक लीटर पानी में 10 ग्राम फिटकरी का चूर्ण घोल लें. इस घोल से प्रतिदिन सिर धोने से जुएं मर जाती हैं.

6. टांसिल की समस्या होने पर गर्म पानी में चुटकी भर फिटकरी और नमक डालकर गरारे करें. इससे टांसिल की समस्या में जल्दी ही आराम मिल जाता है.

7. सर्दी के कारण पैदा होने वाली समस्याओं जैसे- खांसी, बलगम आदि में फिटकरी का चूर्ण शहद में मिलाकर लेने से राहत मिलती है. सांस संबंधी समस्या में भी इसे भूनकर खाना फायदेमंद होता है.

Share and Enjoy !

0Shares
0

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *