VPN क्या है मोबाइल और कंप्यूटर में VPN कैसे यूज़ करते है

दोस्तों आज हम जानेंगे की VPN क्या है ? VPN का फुल फॉर्म होता है  Virtual Private Network

ये एक network की तकनीक है जो public network में जैसे की Internet और private network जैसे की Wi-Fi में सुरक्षित connection बनाता है. VPN एक बहुत ही बढ़िया तरीका है अपने network को सुरक्षित रखने के लिए और अपने personal data को hackers से बचाने के लिए. VPN service का इस्तेमाल जयादातर online काम करने वाले व्यापारी, Organisations, सरकारी agencies, educational institutions और Corporation जैसे लोग करते हैं ताकि वो अपने महत्वपूर्ण data को unauthorized users से बचाकर रख सकें. VPN सभी तरह के data को यानि जो जरुरी है और जो जरुरी नहीं भी है सभी को सुरक्षित रखता है. जो आम व्यक्ति हैं और वो internet का इस्तेमाल browsing करने के लिए करते हैं वो भी VPN service का इस्तेमाल अपने phone या Computer पर VPN application की जरिये कर सकते हैं.

Online FIR कैसे दर्ज करें | Online FIR Kaise Register Kare Hindi

जब बात Internet की freedom की आती है भारत में, तब यहाँ पर free internet को लेकर बड़ी मारा मारी होती है. ऐसा इसलिय क्यूंकि कई बार local government regular blocking और access restriction करती है देश के विभिन्न हिस्सों में, ऐसा होने से कई बार downloading और Uploading करना बड़ा कठिन हो जाता है, कई बार तो आपको rules न मानने के कारण Jail भी हो सकता है.

जब हम अपने device को VPN के साथ connect करते हैं तब वो device एक local network की तरह काम करता है और हम जब भी उस website को अपने phone के browser में डाल कर search करते हैं जो हमारे देश में block है तब VPN अपना काम करना शुरू करता है और user के request को उस blocked website के server पर VPN के जरिये भेजता है और फिर वहां से website का सारा content और information user के device में दिखा देता है. आप एक देश में रहकर दुसरे देश के VPN से जब connect करते हैं तो वो काम होता है tunneling के जरिये और वो काम बड़े ही असानी से हो जाता है क्यूंकि वो website उस देश में block नहीं है जो हमारे देश में है तो आप वहां के VPN से connect हो जाते हैं उसके बाद उस VPN और आपके VPN के बिच एक network connection बन जाता है जो encrypted होकर रहता है जिसका मतलब है कोई भी उस network से personal detail चोरी नहीं कर सकता और फिर आप उस VPN के जरिये website को access कर सकते हैं.

जोधपुर : तीन तलाक से डरकर मुस्लिम लड़की ने की हिन्दू लड़के से शादी

Top 10 VPN for Mobile

फ्री में मोबाइल पर ये VPN आप इनस्टॉल कर सकते हैं

  • CyberGhost
  • Hotspot Shield
  • Finch VPN
  • ZPN connect
  • Windsribe
  • Total VPN
  • OpenVPN
  • Tunnel Bear
  • Zenmate
  • Surf Easy

दोस्तों आप इस वीडियो को देख कर VPN को USE करना इजी समझ सकते हैं , Doston Share karna na bhule….

 

  You May Also Like

Error: View cf868acl2n may not exist

Share and Enjoy !

0Shares
0

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *