May 18, 2018
चुनाव हारने का गम सहन नहीं कर सकी भाजपा प्रत्याशी, जहर खाकर की खुदकुशी
राज्य के दक्षिण 24-परगना जिले में 27 साल की एक गृहिणी और भाजपा उम्मीदवार साधना सामंत ने अपनी चचेरी सास और प्रतिद्वंद्वी तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सुजाता सामंत से चुनाव हारने के बाद हताश होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां इस बात की जानकारी दी।
वह पाथरप्रतिमा इलाके में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मैदान में उतरी थीं। साधना के घरवालों ने बताया कि बृहस्पतिवार को नतीजों के एलान के बाद से ही साधना हताश नजर आ रही थीं। उस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। कुछ देर बाद घरवालों ने उसे बेहोश पड़ा देखा।
उसे गुदामथुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन वहां हालत बिगड़ने पर घरवाले उसे लेकर डायमंड हार्बर अस्पताल गए। वहां डाक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद साधना को बचाया नहीं जा सका।